श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 अगस्त 2019। आज क्षेत्र में ईद व श्रावण का अंतिम सोमवार व प्रदोष व्रत होने से शहर में हर तरफ धर्म की लहर में कस्बेवासी गोते लगाते दिखे। ईलाके में बिना किसी तनाव के, प्रेम की बयार के साथ दोनों धर्मों के त्यौहार मनाये गये लेकिन इन दोनों धर्मों के अलावा श्रीडूंगरगढ़वासी आज मानवता के धर्म को मनाते ज्यादा नजर आए। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में जो तीसरा रंग धर्म का दिखा वो रंग मानवता के धर्म का था। शिव मंदिर में धुमधाम से सोमवार मनाया गया वहीं मस्जिदों में पाँचो वक्त की नमाज अदा की गयी। शाम तक शिव मंदिर में प्रदोष का व्रत होने के कारण रौनक रही वहीं दिन भर एक दुसरे के घर जाकर ईद की बधाई देने वाले भी नजर आए।
आज क्षेत्र में गंगा जमुना संस्कृति के रंग घुले मिले दिखाई दिये। मुस्लिम भाई अपने हिन्दू भाईयों को बधाईयाँ देते नजर आये वहीं हिन्दू भाईयों ने अपने मुस्लिम भाईयों को गले लगा कर मुँह मीठा करवाया। आज धर्म में समन्वय का रंग दिखा और इन दोनों से धर्मों से उपर उठ कर मानवता के धर्म में आज प्रेम के रंग घुले। क्षेत्र के युवाओं ने जाति, धर्म से ऊपर उठ कर सबके लिए समान रूप से काम आने वाले रक्त का दान दिवंगत जीवराज नाई की स्मृति में किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता जीवराज नाई की प्रथम पुण्य तिथि पर लायंस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान, अविस्मरणीय आंकड़ा छूते हुए 230 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। पीबीएम की टीम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए रवाना हुई। धर्म के रंगो के बीच आज यह मानवता का रंग लोगों के बीच हथाई का विषय रहा।
आज हर हर महादेव और ईद मुबारक की गूंज के बीच 230 युनिट रक्तदान होने कि हथाई हर गली, हर नुक्कड़, पाटे पर, दुकानों में सुनाई पड़ी।


