आज की ब्रेकिंग– तहसीलदार ने राशन की दुकानों की जांच प्रारम्भ की, दुकानें मिली बंद, कार्यवाही प्रारम्भ।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2019। तहसीलदार सुभाष चंद्र अभी अभी क्षेत्र में राशन की दुकानों की जांच पर निकले है। वार्ड 13, 14, 15, 8 की दुकानें बंद मिली है। अभी आगे जांच जारी है।
ज्ञात रहे कि महीने की 16 तारीख से 30 तारीख तक उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जाता है, ओर इस दौरान राशन दुकानों का खुलना अनिवार्य है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसीलदार सुभाष चंद्र निकले राशन दुकानों की जांच पर।