आजाद फोर्स का नया प्रयास





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 28 मई, 2019। आजाद फोर्स ने स्थानीय दशहरा मैदान में पेड़-पौधो की देखभाल का जिम्मा लिया गया। आजाद फोर्स ने गत दिनों चली आँधी से गिरे पेड़-पौधो को खड़ा करके उन्हें बांधा। बाबूलाल पारीक, पवन प्रजापत, विकास पारीक, कालूराम प्रजापत, गौतम सुथार, सीताराम प्रजापत, शिव नाई ने नया कार्य शुरू करते हुए पर्यावरण की जिम्मेदारी सामुहिक रूप से निभाने की मांग की। उन्होने बढती ग्लोबल वार्मिंग में पर्यावरण के लिए अवेयर होने व भविष्य को सुरक्षित करने का आग्रह किया।