आखिरी घड़ियां प्रारम्भ, एक एक पल हुआ पहाड़ जैसा

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2019। गुरुवार का गुरु आज किसी के लिए नया राजयोग लेकर आएगा ओर किसी के लिए सत्ता वियोग लेकर आएगा। मतगणना 8 बजे प्रारम्भ होने जा रही है जो आज देश की सरकार तय कर देगी। राजस्थान में बीकानेर के साथ जोधपुर, चुरू, नागौर की सीटों पर नतीजो के लिए हमारे क्षेत्र के लोगों की रुचि रहेगी। भाजपा या कांग्रेस के अगले 5 वर्षों का भविष्य आज मतगणना की आखिरी चाल के बाद तय हो जाएगा। 23 मई के बेसब्री से पूरे क्षेत्र के लोग इंतजार कर रहे है। आज 8 बजे से लोग न्यूज अपडेट के लिए अलग अलग माध्यमों पर नज़र टिकाएं हुए है। कई हाई प्रोफाइल सीटों के साथ रुचिकर नतीजे देर शाम तक आते रहेंगे। आज हमारे सांसद का ताज नए सिर पर बैठेगा या अपने पुराने सिर पर ही सजेगा ये तस्वीर साफ हो जाएगी।
कांग्रेस और भाजपा जीत की तैयारियों में जुटे है कार्यकर्ताओं के लिए एक एक पल सा पहाड़ सा बीत रहा है । कुछ क्षण की ये आखिरी घड़ियां बहुत भारी होकर गुजर रही है।