श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 8 जून 2019। अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से पूरे देश मे आक्रोश है। कस्बे में महिला सुरक्षा समिति ने बच्ची के हत्यारे को फांसी की सज़ा की मांग करते हुए केंडल मार्च निकाला। समिति के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि ये देश नारी के सम्मान का देश है और ऐसे घिनोने कृत्य करने वालों को सरेआम सूली पर टांगना चाहिए। समिति के रामसिंह, दीपांशु जाड़ीवाल, नारायण कलवानिया, सांवरमल सोनी, लकी अहसान, दीपक, मोहम्मद आरिफ, प्रवीण गुसाईं, विकास पारीक, गोपी पुनिया, राज सारस्वत, देवेंद्र सहित अनेक नागरिकों ने मासूम के लिए न्याय की मांग की। सभी उपस्थित लोगों ने बच्ची की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा व पुष्पांजलि अर्पित की।