अर्जुनराम मेघवाल हैट्रिक की तरफ, मिली एक लाख की बढत।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2019। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल विजय की लगातार तिसरी हेट्रिक की ओर अग्रसर। भाजपा कार्यालय में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। बीकानेर पूर्व 11947 पश्चिम 16045 खाजूवाला 6384 लूणकरणसर 13690 अनुगढ  24297  डूंगरगढ़ 20388 नोखा 7484 में भाजपा आगे वहीं  कोलायत से 1845 से पीछे चल रही है। टोटलिंग टेबल पर 1 लाख से आगे पहुंचे अर्जुनराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *