श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितंबर 2019। पटवारियों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगे ओर संघ लगातार सक्रिय रह कर कार्य करेगा। ये कहा पटवार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार ने। रविवार को पटवार संघ की स्थानीय उपशाखा के चुनाव सम्पन्न कराये गए। जिसमे मनोज कुमार सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कैलाश दान गिरदावर व पटवारी सीताराम नाई ने बताया कि चुनाव में चैन सिंह राठौड़ को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार को मंत्री, गिरधारी प्रसाद मीणा को संघठन मन्त्री, जयप्रकाश को सयुंक्त मंत्री, रेखा स्वामी को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के बाद नई कार्यसमिति को शपथ दिलवाई गयी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]