अकेले शिक्षक को आया हार्ट अटैक, कमरे में दम तोड़ा….पढ़िए पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2019। कस्बे के जसनाथजी धर्मशाला में रह रहे करीब 50 वर्षीय कन्हैया लाल गढ़वाल का आज सुबह हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। कन्हैया लाल बेनिसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीटीआई पद पर नोकरी कर रहे थे।इस धर्मशाला में करीब 4 वर्ष से रह रहे थे। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील निवासी कन्हैयालाल कमरे से बाहर नही आये। जब कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया तो गेट नही खुला। कमरे का दरवाजा खुलने पर कन्हैया लाल की मृत देह कमरे में मिली। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से जान जाने का लग रहा है। अभी अभी उनके परिवारजन पहुंचे है जो पोस्टमार्टम करवा के शव को ले जाएंगे।